किसान कल्याण एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरना, जानिये क्या है इनकी प्रमुख मांगे

डीएन संवाददाता

किसान कल्याण एसोसिएशन ने आज अनिश्चितकालीन धरना दिया है। उनकी कुछ प्रमुख मांगे है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

धरना देते संगठन के लोग
धरना देते संगठन के लोग


रायबरेली: किसान कल्याण एसोसिएशन ने आज से विकास भवन परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। इस धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सदाशिव पांडेय ने की, जबकि संचालन प्रबंध मंडल अध्यक्ष अरविंद जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालता प्रसाद शुक्ला और प्रदेश संयोजक अजय बाजपेयी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | ट्रेन से जा रहे युवक के साथ भयंकर हादसा, रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, धरने के दौरान संगठन ने जिला प्रशासन के समक्ष छह प्रमुख मांगें रखीं, जिनकी पूर्व सूचना जिलाधिकारी को पहले ही दे दी गई थी। धरने में संगठन के कई पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया कि जब तक प्रशासन उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं करता, तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में अनोखे अंदाज से जीता जनता का विश्वास, कई अधिकारियों को सख्त निर्देश










संबंधित समाचार