IND W vs IRE W: मंधाना-प्रतिका की तूफानी बल्लेबाजी, India ने वनडे में अपना Highest Score
2017 में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ ही वडोदरा में दो विकेट गंवाकर 358 रन बनाए थे। महिलाओं के वनडे में यह ओवरऑल 15वां सबसे बड़ा स्कोर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम ने राजकोट में इतिहास रच दिया है। आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 370 रन बनाए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह महिलाओं के वनडे में भारत का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले 2017 में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ ही वडोदरा में दो विकेट गंवाकर 358 रन बनाए थे। महिलाओं के वनडे में यह ओवरऑल 15वां सबसे बड़ा स्कोर है। महिलाओं के वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। उसन 2018 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ चार विकेट गंवाकर 491 रन बनाए थे। महिला वनडे में शुरुआती चार सबसे बड़े स्कोर न्यूजीलैंड महिला टीम के नाम है।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: यशस्वी का अर्धशतक, भारत तीन विकेट पर 100 रन के पार, जीत के लिए 228 रन की जरूरत
भारतीय पारी
कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मंधाना और प्रतिका ने एकबार फिर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े। मंधाना ने 54 गेंद में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 73 रन और प्रतिका ने 61 गेंद में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसके बाद हरलीन देओल ने भी अर्धशतक लगाया। उन्होंने 84 गेंद में 12 चौके की मदद से 89 रन बनाए।
यह भी पढ़ें |
IND W vs IRE W: भारत ने वनडे में रचा इतिहास, अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाकर रिकॉर्ड्स बुक को दहलाया
जेमिमा ने 91 गेंद में 12 चौके की मदद से 102 रन की पारी खेली। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और महिला वनडे में जेमिमा का पहला शतक है। ऋचा घोष पांच गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुईं। तेजल हसाबनिस और सयाली सतघरे दो-दो रन बनाकर नाबाद रहीं। आयरलैंड की ओर से ओरला प्रेंडरगास्ट और आर्लीन केली ने दो-दो विकेट लिए। जॉर्जिना डेंपसे को एक विकेट मिला।