IND vs ENG: विशाखापट्टनम में इंग्लैंड से भिड़ेगी रोहित ब्रिगेड, जानिये यहां कैसा है भारत का ट्रैक रिकॉर्ड

डीएन ब्यूरो

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

दूसरे मुकाबले के लिए रोहित ब्रिगेड तैयार  (फाइल फोटो)
दूसरे मुकाबले के लिए रोहित ब्रिगेड तैयार (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अब विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में अबतक दो टेस्ट मैच खेले हैं। भारत को दोनों मैचों में सफलता मिली है। 

यह भी पढ़ें- फैंस को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट मैच 

पहला मुकाबला इंग्लैंड से

टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच इंग्लिश टीम के खिलाफ ही खेला था। 2016 में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 455 रन, दूसरी पारी में 204 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 255 रन, दूसरी  पारी में 158 रन बनाए थे। भारत ने यह मुकाबला 246 रनों से जीता था।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई को दो विकेट हराया 

दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के साथ यहां दूसरा मुकाबला खेला था। 2019 में खेले गए मुकाबले को भारत ने 203 रनों से जीता था।

टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।  










संबंधित समाचार