Ind vs Ban: टीम इंडिया का जलवा, अश्विन बने हीरो, बंगाल टाइगर को 280 रन से रौंदा

भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को हरा दिया। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 September 2024, 12:10 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई टेस्ट (Chennai Test) में बांग्लादेश (Bangladesh) को 280 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Series) में 1-0 की बढ़त ले ली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का टारगेट रखा था। इस लक्ष्य के सामने बांग्लादेश चौथे दिन रविवार को 234 रनों पर ढेर हो गई।

जीत के हीरो रहे अश्विन

फिरकी के उस्ताद और भारत की जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन जिन्होंने बेट और बॉल दोनो से शानदार खेल दिखाते हुए पहली पारी में शानदार शतक जमाया और 113 रन बनाए। दूसरी पारी में अश्विन ने छह विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 86 रन बनाए और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में शतक जमाए जिससे टीम बांग्लादेश के खिलाफ मजबूत लक्ष्य रख सकी। गिल ने नाबाद 119 रन बनाए। पंत 109 रन बनाने में सफल रहे।