

भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
सिडनी: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, अंगूठे की चोट के कारण पहला टेस्ट मिस करने वाले भारत के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अब सीरीज के दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 नवंबर से कैनबरा में शुरू होने वाले प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल वॉर्म-अप मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में उनके खेलने की संभावनाओं को लेकर आशंका है।
गिल को आराम करने की सलाह
रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल को मेडिकल एक्सपर्ट्स ने 10-14 दिनों का आराम करने की सलाह दी है। इसके चलते भारतीय क्रिकेटर इस हफ्ते शनिवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
शुभमन के टेस्ट करियर आंकड़े शानदार
गिल के टेस्ट करियर के आंकड़े को देखे तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 29 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 36.73 की औसत के साथ 1,800 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में गिल का बाहर होना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत नहीं है।