IND vs AUS: शर्मनाक हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के कोहली, जानिए क्या कहा

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम ने शर्मनाक हार हासिल की है। कोहली ने अपनी टीम के न्यूनतम स्कोर के लिए बल्लेबाजों को को लेकर ये बात कही है। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 19 December 2020, 4:44 PM IST
google-preferred

एडिलेडः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन-रात्रि टेस्ट में आठ विकेट से मिली करारी हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि इस हार को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। कोहली ने अपनी टीम के न्यूनतम स्कोर के लिए बल्लेबाजों को दोष दिया, जिन्होंने किसी तरह का जज्बा नहीं दिखाया।

भारत को पहली पारी में 53 रन की बढ़त मिली थी लेकिन तीसरे दिन के पहले सत्र में ही जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और महज 36 रन के स्कोर पर उसकी पारी ढेर कर दी।

भारत के इस प्रदर्शन पर भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत की करारी हार के बाद कटाक्ष करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी के स्कोर को भूल जाने वाला ओटीपी करार दिया है। वहीं दूसरी तरफ भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, पूर्व लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन-रात्रि टेस्ट में मिली करारी हार के बाद भारतीय बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं।

Published : 
  • 19 December 2020, 4:44 PM IST