IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को मिला बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने जीत हासिल की। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका मिला है। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 5 December 2020, 11:10 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः पहले टी-20 में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए रविंद्र जडेजा बचे हुए दोनों टी-20 मैचों से बाहर हो गए हैं।

लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा सिर में लगी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह भारतीय टीम में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। 

जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को पहले मैच में पारी के आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की बाउंसर हेलमेट पर लगी। जडेजा को पारी के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट भी आ गयी थी। इसके बावजूद जडेजा ने मात्र 23 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाये और भारत को 161 के स्कोर पर पहुंचाया। जडेजा की पारी के दम पर ही भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन रन बना पाने में सफल रही थी।

Published : 
  • 5 December 2020, 11:10 AM IST