IND vs AUS: ब्रिसबेन टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

डीएन ब्यूरो

भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि अनुभवी तेज गेंदबाज इस मैच से बाहर हो गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम


गाबा: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल,  मुकाबले के चौथे दिन टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए। जिसके बाद वह अब इस सीरीज के बाकी बचे मैचों से भी बाहर हो गए हैं। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर की जानकारी 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी देते हुए कहा, "हेजलवुड सीरीज के बाकी मैच मिस कर सकते हैं। उनके विकल्प का ऐलान कुछ ही दिनों में किया जाएगा।"

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश, पहली पारी हुई समाप्त

असहज नजर आए हेजलवुड 

ब्रिसबेन टेस्ट में चोटिल होने से पहले हेजलवुड ने तीसरे दिन के खेल में अपने 5 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने विराट कोहली का अहम विकेट लिया था।
हालांकि, चौथे दिन वह अपने पहले ओवर में ही असहज नजर आए थे।

मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हेजलवुड ने 3 पारियों में 13.17 की औसत से 6 विकेट लिए हैं। वह चोट के कारण ही एडिलेड में खेले गए पिछले टेस्ट को नहीं खेल पाए थे।

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: गाबा टेस्ट की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, जानें कितने बजे शुरू होगा तीसरा मैच?

भारत ने टाला फॉलोऑन

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक 252/9 का स्कोर बना लिया है और ऐसे में टीम इंडिया अब भी मेजबान टीम से 193 रन पीछे है। हालांकि, भारतीय टीम के लिए राहत की बात यह रही कि टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में फॉलो-ऑन टालने में सफलता हासिल की।

भारत से रविंद्र जडेजा (77) और केएल राहुल (84) ने अर्धशतक लगाए। जबकि आकाश दीप (27*) और जसप्रीत बुमराह (10*) ने दिन की समाप्ति तक अंतिम विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर ली हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए।










संबंधित समाचार