IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में मैच विनर खिलाड़ी की वापसी, रोहित-कोहली को किया था OUT
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान किया है। जिसमें टीम में खतरनाक गेंदबाज की वापसी हुई है।
मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच शुरू हो रहा है। मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है।
सैम कोनस्टास को मिली जगह
आस्ट्रेलिया की इस प्लेइंग इलेवन की खास बात यह है कि सिलेक्टर्स ने इस मुकाबले के लिए सैम कोनस्टास को टीम में चुना है। जिन्होंने पीएम इलेवन की तरफ से खेलते हुए भारत के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। उस मुकाबले में कोंस्टास ने 97 गेंदों में 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का जड़ा था।
ट्रेविस हेड के खेलने का संदेह हुआ खत्म
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दी Jasprit Bumrah को चुनौती, कहा- ‘मैं तैयार हूं’
इसके अलावा चोट के कारण ट्रेविस हेड के खेलने को लेकर जताया जा रहा संदेह भी उनके सिलेक्शन के साथ खत्म हो गया है। स्टार बल्लेबाज हेड इस प्लेइंग 11 में शामिल हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हेड को क्वाड मसल में कुछ समस्या हो गई थी, जिसके कारण उनके खेलने पर संशय था, लेकिन हेड ने क्रिसमस के दिन अभ्यास में किया और अपनी फिटनेस साबित की और उनका टीम प्लेइंग-11 में भी शामिल किया गया है। खुद कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हेड पूरी तरह से फिट हैं और खेलने को तैयार हैं।
बोलैंड की वापसी, टीम इंडिया की टेंशन
इस सिलेक्शन के बाद यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि टीम के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। हेजलवुड को तीसरे टेस्ट में चोट लगी थी और वह बीच मैच में ही बाहर चले गए थे। ऐसे में उनकी जगह टीम में स्कॉट बोलैंड की वापसी हुई है।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: जानिए कौन हैं 19 साल के Sam Konstas, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया ने किया अपने स्क्वॉड में शामिल
बोलैंड को मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिला था और उन्होंने अपने चयन को सही साबित करते हुए मेजबान टीम को एडिलेड में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। बौलेंड ने उस मुकाबले में कुल 5 विकेट चटकाए थे। इसमें शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज का विकेट शामिल था।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम को एकबार फिर उनसे उम्दा प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी। हालांकि, भारतीय खेमे में उनकी वापसी जरूर टेंशन बढ़ाने वाली है, क्योंकि बौलेंड ने एडिलेड में भारतीय बल्लेबाजों को अपनी खतरनाक गेंदबाजी से परेशान किया था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशैन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।