IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेल‍िया को एक और झटका, स्टार ख‍िलाड़ी हुआ चोटिल

डीएन ब्यूरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ


एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले मेजबान टीम को जोश हेजलवुड के बाहर हो जाने के बाद अब एक और बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के चोटिल होने की खबर सामने आई है। ऐसे में अब उनके छह दिसंबर से शुरू हो रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में खेलने पर को लेकर संशय बढ़ गया है।

स्मिथ को नेट्स के दौरान लगी चोट 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्मिथ को नेट्स में बैटिंग के दौरान उंगली में चोट लगी। जिसके बाद स्मिथ ने बैटिंग रोक दी। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं आ सकी कि स्मिथ की चोट कैसी है। दूसरे टेस्ट में वह हिस्सा लेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल

पर्थ टेस्ट में फ्लॉप रहे थे स्मिथ

पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में स्मिथ का बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने दोनों पारियों में क्रमश: 0 और 17 रन स्कोर किया था। ऐसे में एडिलेड में खेले जाने वाले मैच में स्मिथ चोट से ऊबरकर अच्छा स्कोर करके वापसी करना चाहेंगे। 

सीरीज में पीछे ऑस्ट्रेलिया 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत, वापसी को तैयार धुरंधर बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 295 रनों से जीता था। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी  अब दूसरे मैच में जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 से बढ़त लेना चाहेगी।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं चाहेगी कि वह अब एक भी मैच गंवाए। ऐसे में एडिलेड में वह अपनी पूरी ताकत के साथ उतरना चाहेगी। हालांकि, स्टार खिलाड़ियों की चोट कंगारू टीम के लिए बड़ी टेंशन पैदा कर सकती है।
 










संबंधित समाचार