IND vs AUS 1st Test: यशस्वी जायसवाल का बड़ा धमाका, टेस्ट क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 November 2024, 3:03 PM IST
google-preferred

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने कहर बरपाते हुए 161 रनों की शानदार पारी खेली।  यशस्वी ने इस पारी के दौरान 3 छक्के लगाते हुए बड़ा कारनामा कर डाला। दरअसल, जायसवाल इस साल अब तक टेस्ट क्रिकेट में 35 छक्के जड़ चुके हैं।

ब्रेंडन मैकुलम को छोड़ा पीछे 

इसके साथ ही वे टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम का रिकार्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2014 में टेस्ट क्रिकेट मैचों में कुल 33 छक्के लगाए थे।

टेस्ट में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के

  • 34 यशस्वी जयसवाल (2024)
  • 33 ब्रेंडन मैकुलम (2014)
  • 26 बेन स्टोक्स (2022)
  • 22 एडम गिलक्रिस्ट (2005)
  • 22 वीरेंद्र सहवाग (2008)