सांसद चंद्रशेखर आज़ाद और BJP की अन्नपूर्णा देवी की बढ़ी सुरक्षा

भारत सरकार ने लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही झारखंड सरकार में मंत्री अन्नपूर्णा देवी को भी अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 September 2024, 12:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत सरकार ने भीम आर्मी (Bhim Army) के चीफ और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद (Chandrasekhar Azad) की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड सरकार (Jharkhand Government) में मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) को भी अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  भारत सरकार (Indian Government) ने लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की 'Y+' श्रेणी की सीआरपीएफ (CRPF) सुरक्षा को बढ़ाया है। चंद्रशेखर को सुरक्षा कवर अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलावा जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और हरियाणा (Haryana) में भी मिलेगी।

अन्नपूर्णा देवी को 'वाई' श्रेणी की अतिरिक्त सीआरपीएफ सुरक्षा
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय (Central Home Ministry) ने झारखंड की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को 'वाई' श्रेणी की अतिरिक्त सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान की है। अन्नपूर्णा देवी को झारखंड राज्य से पहले ही वाई श्रेणी के तहत सुरक्षा प्राप्त हैं।