

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
रांची: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। आयकर विभाग ने सुनाल श्रीवास्तव उनके परिवार के सदस्यों समेत कुल 16-17 जगहों पर छापेमारी की है।
राजनीतिक माहौल गरमाया
आयकर विभाग की इस कार्रवाई से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस छापेमारी का उद्देश्य सुनील श्रीवास्तव और उनके सहयोगियों की संपत्तियों, वित्तीय लेनदेन और आर्थिक गतिविधियों की जांच करना है।
सोरेन सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति?
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई संदेहास्पद लेनदेन और संपत्तियों की जांच से संबंधित है।वहीं विपक्षी दलों ने इसे चुनाव से पहले सोरेन सरकार पर दबाव बनाने की एक रणनीति बताई है। बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने रांची और जमशेदपुर समेत कई स्थानों पर एक साथ दबिश दी है। शनिवार को शुरू हुई इस कार्रवाई में सुनील श्रीवास्तव के आवास सहित उनके करीबियों के कई स्थानों पर तलाशी हो रही है।