IT Raid in Bareilly: बरेली में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

बरेली के पान मसाला कारोबारी के यहां आयकर विभाग द्वारा बुधवार सुबह ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बरेली में आईटी की छापेमारी
बरेली में आईटी की छापेमारी


बरेली: आयकर विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह बरेली के एक पान मसाला कारोबारी के आवास और गोदाम पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी से यहां के कारोबारियों में हड़कंप मच गया। रेड की सूचना मिलने पर कारोबारी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुरूआती जानकारी में सामने आया कि टैक्स चोरी से जुड़े मामले में आयकर विभाग द्वारा यहां छापेमारी की गई। हालांकि छापेमारी में क्या कुछ मिला, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। आईटी टीम ने भी इससे जुड़ी कोई जानकारी अभी साझा नहीं की है। 

बरेली के एक पान मसाला कारोबारी के आवास और गोदाम पर बुधवार तड़के आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। ताला लगा देख कारोबारी से संपर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जिसके बाद टीम ने ताला तोड़कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | बरेली में अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे का शव नाले में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जानकारी के मुताबिक अमित भारद्वाज पान मसाला के बड़े कारोबारी है। उनके राजेंद्र नगर स्थित गोदाम और प्रेमनगर स्थित आवास पर लखनऊ और दिल्ली की आयकर विभाग की टीमें जांच के लिए पहुंची हैं। दो टीमों की संयुक्त छापामारी से बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है।

छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों को व्यापारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। बुधवार की दोपहर करीब एक बजे टीम ने व्यापारियों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया।

यह भी पढ़ें | Accident in UP: बरेली में हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

छापेमारी से अन्य कारोबारियों में हड़कंप
दिल्ली और लखनऊ आयकर विभाग की संयुक्त टीम के बरेली पहुंचने और छापामारी की सूचना से शहर के अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पहले भी बरेली के प्रमुख पान मसाला कारोबारियों के यहां छापा पड़ा था।










संबंधित समाचार