UP में होली की खुशियां मातम में बदली, रंग खेलने के बाद पति-पत्नी की ऐसे हुई दर्दनाक मौत

होली की खुशियां मातम में बदल गईं जब गढ़मुक्तेश्वर में एक दंपति की बाथरूम में गैस गीजर से दम घुटने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 March 2025, 5:05 PM IST
google-preferred

गढ़मुक्तेश्वर: नगर के छोटा बाजार में शुक्रवार शाम गैस का गीजर चलाकर बाथरूम में रंग छुड़ाने गए दपंति की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शाम के समय दोनों का गंगा तट पर अंतिम संस्कार कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर में रहने वाले नवीन गुप्ता उम्र करीब 43 वर्ष तहसील में स्टांप विक्रेता के रूप में कार्य करते थे। शुक्रवार को वह होली खेलने के बाद पत्नी कविता उर्फ साक्षी गुप्ता 38 के साथ बाथरूम में रंग छुड़ाने चले गए। स्वजन के अनुसार वहां उन्होंने गैस का गीजर चला दिया।

दोनों बेहोश पड़े मिले

इस दौरान अचानक गैस गीजर से रिसाव शुरू हाे गया। इससे वह बेहोशी की हालत में हो गए। काफी देर तक भी जब दोनों बाहर नहीं निकले तो मां बाला देवी ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद उन्होंने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर परेशान वृद्ध मां ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग वहां पहुंच गए तथा बाथरूम के दरवाजे को तोड़कर देखा तो दोनों अंदर बेहोश पड़े हुए थे।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

आनन फानन में मोहल्ले के लोग उनको कार में डालकर नगर के एक अस्पताल ले गए, जहां कविता को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि नवीन गुप्ता की गंभीर हालत को देखते हुए उनको मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। मेरठ पहुंचने पर चिकित्सकों ने नवीन गुप्ता को भी मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। होली का उत्साह चंद समय में ही शोक में बदल गया।

Published : 
  • 15 March 2025, 5:05 PM IST

Advertisement
Advertisement