मोबाइल की दुकान में चोरी के मामले में आरोपी हुए गिरफ्तार, चोरी का लाखों का सामान हुआ बरामद

कुछ दिनों पहले एक दुकान के पीछे से जंगले की ग्रील निकाल कर चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपियों के पास से चोरी का लाखों का सामान मिला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 October 2019, 5:27 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज कस्बे के प्रसिद्ध व्यवसायी श्री प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम शाहाबाद टोला रत्तूपुर स्थित में उनकी मोबाइल की दुकान से 25 सितम्बर को दुकान के पीछे से जंगले की ग्रील निकाल कर अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे दो लैपटॉप, चार LED टीवी 32 इंच ,190 मोबाइल, एक मिक्सर मशीन, पाँच इलेक्ट्रिक प्रेस, दस पावर बैंक सहित मोबाइल एसेसरीज उठा ले थे। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग पाँच लाख रुपये बताई गई थी। घटना की सूचना बृजमनगंज थाने पर देकर कार्यवाही की मांग किया था।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज के डीएम अमरनाथ उपाध्याय के चहेते एडीएम कुंज बिहारी लाल अग्रवाल की भयंकर नाकामी उजागर

बृजमनगंज पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में लगी हुई थी बीती रात मुखबिर की सूचना पर पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया और कड़ी पूछताछ में सब कुछ साफ हो गया गया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया की मोबाइल शाप में हुई चोरी में कार्यवाही चल रही थी कि वाहन चेकिंग व मुखबिर की सूचना पर हड़ियाकोट तिराहे पर UP 53 EA 3247 नम्बर की सफेद कलर कार देखी गई। जिसमे उनसे कड़ाई से पूछताछ में सब पता चला।जिसमे तीन अभियुक्त गोरखपुर जनपद व दो अभियुक्त महराजगंज जनपद के थे।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज जिला प्रशासन की बड़ी नाकामी, तीन दिनों तक गिट्टी में दबी रही युवक की लाश, जिम्मेदार ले रहे आराम की नींद

गिरफ्तार किए गए लोगों में रमजान पुत्र इस्लाम निवासी बसन्तपुर कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर उम्र 20 वर्ष से 15 अदद मोबाइल व पावर बैंक बरामद किए गए हैं। उसके साथी कतवारू सहानी पुत्र गुज्जे सहानी उम्र 22 वर्ष निवासी धानी बाजार थाना ब्रिजमनगंज जनपद महराजगंज से 18 अदद मोबाइल व 4 अदद इलेक्ट्रिक प्रेस बरामद किए गए हैं। बिजली हरिजन पुत्र सुरेश उम्र 20 वर्ष निवासी बिश्रामपुर थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर से 20 अदद मोबाइल बरामद हुए हैं। वीरेन्द्र सहानी पुत्र रामललित सहानी उम्र 19 वर्ष निवासी बसन्तपुर थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर से 25 अदद मोबाइल बरामद। श्यामदेव यादव पुत्र 27 वर्ष त्रिलोकी यादव उम्र निवासी पुरंदरपुर टोला कमनहाँ थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज से 12 अदद मोबाइल व डेल कंपनी का लेपटॉप बरामद किया गया।