यूपी में बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर की निर्मम हत्या

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार की दिन दहाड़े हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 March 2025, 6:29 PM IST
google-preferred

सीतापर: उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों का खात्मा करने का पुलिस और सरकार का दावा झूठा साबित हो रहा है। कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देते हुए दिन दहाड़े सीतापुर में पत्रकार की दिन दहाड़े हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शनिवार दोपहर को बाइक सवार बदमाशों ने लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज के पास पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। पत्रकार की पहचान राघवेंद्र बाजपेई के रूप में की गई।

जानकारी के मुताबिक राघवेंद्र पर हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। गोली लगने से वे मौके पर गिर पड़े। बदमाश मौके से फरार हो गए।

गोलियों की आवाज और घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। राघवेंद्र को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। हत्या किसने औऱ क्यों की, इसका अभी तक पता नहीं चल सका।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन सिंह ने बताया सीतापुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्रकार की गोली मारकर हत्या हुई है। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों की शिकायत के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हत्या से गुस्साए परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कार्रवाई रोककर हंगामा किया। दोषियों को तत्काल पकड़ने की मांग को लेकर पुलिस से उनकी नोकझोंक हुई। परिजन डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने पर अड़े हैं। पुलिस अफसर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

परिजनों ने कहा, अंतिम संस्कार तभी होगा, जब आरोपियों को पकड़ा लिया जाएगा। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया है।

Published : 
  • 8 March 2025, 6:29 PM IST