

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से अपने सभी रिश्तों को तार तार करते हुए एक युवक ने ऐसा काम कर दिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यज़ की पूरी रिपोर्ट
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक युवक पैसे चोरी के शक में अपनी 5 साल की बेटी को पीट रहा था कि बच्ची का बचाव करने युवक की मां आ गई तो उसने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी विनोद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये मामला निगोही थाना क्षेत्र के गांव गनपतपुर का है। जहां आरोपी विनोद अपनी पांच साल की बेटी पलक को ड्रेस के रुपये निकालने के शक में पीट रहा था। जब पिता भइया लाल व छोटे भाई की पत्नी कुसुमा ने बचाने की कोशिश की तो उनपर भी हमला कर दिया।
मां की भाला मारकर की हत्या
इसके बाद युवक की मां मैना देवी ने भी रोकने का कोशिश की। वह पौत्री पलक को बचाने के लिए सामने खड़ी हो गईं। इससे बौखलाए विनोद ने उनके पेट में भाला मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। शाहजहांपुर के सदर सीओ प्रियांक जैन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिश्तेदारों के साथ करता था मारपीट
इस घटना के बाद से बच्चे भी सहमे हुए हैं। आरोपी के पिता भइया लाल ने बताया कि विनोद चाट पकौड़ी का ठेला लगाता है और वह शराब पीकर पत्नी राधा, बच्चों व अन्य रिश्तेदारों के साथ मारपीट करता था।