Maharajganj: जाम से निजात दिलाने के लिये प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, ऐसे लोगों को दी ये चेतावनी
महराजगंज जिले के आनंद नगर कस्बे में आए दिन जाम के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए अब खुद अधिकारियों ने इससे राहत दिलाने का फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः जिले के आनंद नगर कस्बे में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। विष्णु मंदिर तिराहे से मिल गेट तिराहे तक रोजाना लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए एसडीएम फरेंदा और क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने अतिक्रमण हटवाया है।
रविवार को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीएम फरेंदा के नेतृत्व में सड़क के किनारे अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। जाम को लेकर कस्बे में आए दिन समस्या उत्पन्न हो रही थी उसको देखते हुए नगर पंचायत में एक मीटिंग रखी गई थी। मीटिंग के दौरान यह निर्णय लिया गया था कि कस्बे को जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क के किनारे हुए अवैध रूप से अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: युवक ने भूमि पर किया अवैध कब्जा, बिना खाली करवाए वापस लौटी पुलिस, जानें पूरा मामला
आज उसी क्रम में एसडीएम की मौजूदगी में क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक मिश्रा, थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय, ईओ नगर पंचायत समेत नगर पंचायत के कर्मचारी और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कस्बे से अतिक्रमण को हटाया गया।
इसके साथ ही एसडीएम फरेंदा ने कहा कि किसी भी तरीके से अगर कोई अवैध अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा और कड़ी हिदायत के साथ साथ आगे विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।