

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज सपा विधायक राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस सपा विधायकों के घर के बाहर घेराबंदी कर उन्हें घर से निकलने नहीं दे रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व सपा विधायकों ने राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। धरना प्रदर्शन के ऐलान के बाद से ही भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई और पुलिस सपा विधायकों के घर के बाहर घेराबंदी कर उन्हें घर से निकलने नहीं दे रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा विधायक महंगाई, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, भर्तियों में धांधली, स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टचार, गरीब के घरों पर चल रहे बुलडोजर, किसानों की दुर्दशा जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सपा विधायक विधानसभा की तरफ जा रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें जाने नहीं दे रही है।
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। सपा कार्यकर्ताओं ने 18 सितंबर तक लगातार धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है।