बलिया में मदद संस्थान ने की पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद, बीते माह घर के मुखिया का हुआ था निधन

यूपी के बलिया में मदद संस्थान ने एक पीड़ित परिवार का सहयोग किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2024, 5:35 PM IST
google-preferred

बलिया: मानवता की सेवा में बढ़ते कदम के क्रम में रविवार को मदद संस्थान ने धर्मपुरा गांव स्थित एक अनाथ परिवार के बीच पहुंचकर अपने समर्थ के अनुसार सहयोग किया। टीम ने परिवार को 5000 का चेक देकर अन्य सामग्री भेंट की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक हनुमानगंज विकासखंड के धर्मपुरा गांव निवासी ओमप्रकाश राजभर का निधन पिछले जून महीने में हो गया था। उनके निधन के बाद उनके परिवार की माली हालत खराब हो गई। परिवार के मुखिया के चले जाने के बाद ओमप्रकाश राजभर की पत्नी मंजू देवी किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण बड़ी कठिनाई से कर रही हैं। इस बात का संज्ञान मदद संस्थान को होने पर संस्थान ने यह निर्णय लिया कि इस पीड़ित अनाथ परिवार की मदद की जाएगी।

इसी क्रम में रविवार को मदद संस्थान की टीम मंजू देवी के घर पहुंची और संस्थान की तरफ से 5000 के चेक के साथ छह पीस साड़ी, कपड़ा, बर्तन, चावल, मिठाई और सभी सदस्यों के लिए चप्पल के अलावा एक सदस्य के तरफ से दो हजार रुपए नकद भी उपलब्ध कराया। इस मौके पर मदद संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। उनके बच्चों के पठन-पाठन पर भी ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने धर्मपुरा प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक जो मदद संस्थान टीम के सदस्य हैं उनसे विधिवत बातचीत की। उन्होंने मंजू देवी से कहा कि भविष्य में किसी चीज की आवश्यकता हो तो आप निश्चित रूप से मास्टर साहब के माध्यम से हम लोगों को अवगत कराएं। सहयोग के बाद मंजू देवी ने मदद संस्थान परिवार को दिल से धन्यवाद दिया। इस मौके पर अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी, अरुणेश पाठक, शशांक शेखर पांडेय, जितेंद्र उपाध्याय, शंकर प्रसाद चौरसिया, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, अध्यापक धनंजय शर्मा, मुमताज अंसारी आदि मौजूद रहे।

Published :