अमरोहा: लव मैरिज से नाराज पिता ने बेटी की ससुराल में की 24 राउंड फायरिंग, ससुर की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने बेटी की ससुराल में पहुंचकर फायरिंग कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 July 2024, 2:06 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: अमरोहा में बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने बेटी की ससुराल में पहुंचकर फायरिंग कर दी है। इस फायरिंग में बेटी के सुसर की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

मुजफ्फरनगर निवासी दिनेश चौहान ने अपने साथियों सहित बेटी वंदना की ससुराल पहुंच अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यहां बेटी के ससुर बिजेंद्र सैनी की हत्या कर दी गई। कई लोग गोलियां लगने से घायल है। पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट किया है।

दिनेश चौहान की बेटी वंदना चौहान ने अमरोहा के मंगलपुरा निवासी अर्जुन सैनी के साथ तीन माह पहले घर से फरार होकर प्रेम विवाह किया था। वंदना और अर्जुन एक साथ मंगलपुरा में रह रहे थे। इस विवाह से वंदना का परिवार नाराज था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी नाराजगी में वंदना के पिता दिनेश चौहान सहित पांच लोग वंदना की ससुराल पहुंच गए। बेटी वंदना को जबरन साथ ले जानें लगे। इसी बीच वंदना का ससुर बिजेंद्र सैनी आया तो इन लोगों ने गोलियां बरसा दी। बिजेंद्र के पेट में गोलियां लगी, मौके पर मौत हो गई।

इसके बाद इन चार लोगों ने 24 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। छतर पाल सैनी सहित कई लोग घायल हुए। वंदना ने पड़ोसी के घर में खुद को कमरे में बंद कर जान बचा ली। सुबह पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

Published :