

महराजगंज जनपद में ठगी की गई रुपयों को ठगो से वापस कराया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: जनपद में ठगो द्वारा पैसों की ठगी करने वालों के ऊपर पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है। लगभग दर्जन भर से ज्यादा ठगी का शिकार हुए लोगों से 23 लाख से ज्यादा की धनराशि वापस कराई गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक एवं साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में साइबर थाना ने 13 मामलों में 23,19,656 रुपए की धनराशि रिकवर कर पीड़ितों के खातों में वापस कराई। ठगी के शिकार लोगों ने अपने पैसे को पाकर खुशी जाहिर की है।
ठगी के शिकार लोगों का पैसा वापस पाने वाले का विवरण
1- सैरून निशा पत्नी जाहिद अली 10000.00 रूपया
2- इरफान अन्सारी पुत्र निजामुद्दीन थाना सिन्दुरिया कुल 53327.00 रूपया।
3-रमेश यादव पुत्र रामअवध यादव थाना बृजमनगंज जनपद से कुल 99998.00 रूपया
4-सचीन प्रसाद पुत्र विश्वनाथ थाना श्यामदेउरवां से कुल 1820.00 रूपया।
5-बीरेन्द्र प्रसाद पुत्र स्वं सुखलाल प्रसाद थाना निचलौल से कुल 60000.00 रूपया
6-उपेन्द्र कुमार चौबे पुत्र गिरीजांशंक चौबे थाना सिन्दुरिया से कुल 1900000.00 रूपया
7-आशा पुत्री रामप्रवेश थाना कोतवाली से कुल 50000.00 रूपया
8-मीना देवी पत्नी सिखजी थाना कोतवाली 9011.00 रूपया
9-हरिराम पुत्र जंगली थाना पुरन्दरपुर से कुल 44000.00 रूपया
10-रामजन्द्र गुप्ता थाना कोतवाली से कुल 40000.00 रूपया
11-पवन मौर्या पुत्र सुग्रीव थाना पनियरा से कुल 15100.00 रूपया
12-हिमान्शु गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता थाना भिटौली से कुल 17000.00 रूपया
13-उदयभान सिंह पुत्र जंगबहादुर सिहं थाना फरेन्दा से कुल 19400.00 रूपया