Kangana Ranaut: कंगना रनौत पर पड़ा किसान आंदोलन का असर, एक महीने में गंवाए करोड़ों के प्रोजेक्ट

डीएन ब्यूरो

किसान आंदोलन का असर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर भी पड़ा है। हाल ही में कंगना ने बताया किस तरह से उनके हाथों से बड़े-बड़े प्रोजेक्ट निकल गए हैं।

कंगना रनौत

लंबे समय से पूरे देश में किसान आंदोलन चल रहा है। किसान आंदोलन का असर कई चीजों और लोगों पर पड़ा है। इसकी चपेट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी आ गई हैं।

कंगना के ट्वीट ने मचाया था बवाल

आंदोलन के शुरुआत में कंगना के ट्वीट ने बवाल मचाया था। कंगना का कहना है कि ये आंदोलन किसानों का है ही नहीं, देश के किसानों के नाम पर बड़ी साजिश रची जा रही है।

गंवा दिए करोड़ोंके प्रोजेक्ट

हाल ही में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बताया कि पिछले एक महीने में करीब- करीब 12 से 15 करोड़ तक के विज्ञापन मैंने गंवा दिए हैं। इंडस्ट्री ने तो मुझे पहले से ही बॉयकॉट किया ही हुआ है। हर दिन मेरे पास समन आ रहे हैं

कंगना ने रिहाना और ग्रेटा के ट्वीट को लेकर साधा निशाना

कंगना ने रिहाना और ग्रेटा के ट्वीट को लेकर भी निशाना साधा है- उन्होंने कहा है कि 'ये सब सोची समझी साजिश है, साफ साफ यहां लिखा है कि रिहाना इस तारीख को इतने बजे ये पोस्ट करेगी। ये सब छह महीने से पहले से किया जा रहा है। 26 जनवरी को देश में जो आंतकी हमला हुआ, इस बारे में लिखा हुआ है कि हमला करो।'

कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ की सोशल मीडिया पर भिड़ंत

बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ की सोशल मीडिया पर भिड़ंत बीते काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और कंगना इसका विरोध करती रही हैं

नवंबर से ट्विटर पर वाकयुद्ध जारी है

दोनों के बीच बीते साल नवंबर से ट्विटर पर वाकयुद्ध जारी है, जब कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की दादी बताते हुए ट्वीट किया था।








संबंधित समाचार