

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर फिट इंडिया के तहत रायबरेली जनपद में आईएमए ने एक खास रैली निकाली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार फिट इंडिया के तहत रविवार को भारतीय खेल प्राधिकरण रायबरेली से एक बार फिर साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तमाम डॉक्टर के द्वारा जहां साइकिल रैली में भाग लिया गया। वहीं रायबरेली स्टेडियम में प्रैक्टिस करने आने वाले वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने भी इसमें बोल छोड़कर हिस्सा लिया।
भारतीय खेल प्राधिकरण से यह रैली भारतीय खेल प्राधिकरण के मैनेजर अभय श्रीवास्तव के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया।
आयोजन को सफल बनाने के लिए जे बी सिंह के द्वारा इस आयोजन का उद्देश्य जन-जन तक पहुंचे इसके लिए साइकिल रैली निकाली गई। यह रैली भारतीय खेल प्राधिकरण से निकलकर रायबरेली के प्रमुख चौराहों से होते हुए पुनः भारतीय खेल प्राधिकरण वापस आई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य यही था कि लोगों को जागरूक किया जाए।
ताकि लोग फिट रहे और फिट इंडिया के तहत साइकिल ही नहीं चलाना बल्कि सुबह उठकर रनिंग व एक्सरसाइज करना और लोगों को प्रेरित करना भी है।
इस दौरान सन्देश दिया गया कि सुबह उठकर फिट रहे, स्वस्थ रहें ताकि लगातार होने वाली जो बीमारियां जो ह्रदय रोग से संबंधित जो बीमारियों से बचा जा सके।