भारत से नेपाल भेजा जा रहा तस्करी का अवैध सामान व बाइक बरामद, तस्कर फरार होने में रहे कामयाब

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र पर तस्कर एक बार फिर पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे। सामान और बाइक बरामद किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सामान व बाइक बरामद
सामान व बाइक बरामद


निचलौल (महराजगंज): भले ही भारत-नेपाल बार्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे किए जा रहे हों किंतु हर बार तस्कर पुलिस को चकमा देने में सफल रहते हैं।

कुछ ऐसा ही एक मामला निचलौल क्षेत्र के नेपाल सीमा बार्डर का सामने आया है। 
यह रहा पूरा ,मामला 
निचलौल क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने भारत से नेपाल भेजी जा रही चार बोरी काली सरसों व चार बोरी प्याज के साथ एक बाइक बरामद किया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भारत में नेपाली टूथपेस्ट का काला कारोबार जोरों पर, तस्करों के गोरखधंधे का भंडाफोड़

तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गया।

बरामद किए गए सामान को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा निचलौल कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर पकड़े गये, ऑल्टो कार से करते थे तस्करी

निचलौल कस्टम अधिकारी रवींद्र तिवारी ने बताया कि बीओपी झुलनीपुर भारत-नेपाल सीमा पर मटरा गांव के नजदीक भारत से नेपाल भेजी जा रही काली सरसों व प्याज के साथ एक बाइक भी बरामद कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार