अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम में राजस्थान के भरतपुर में एक अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 September 2019, 5:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम में राजस्थान के भरतपुर में एक अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: बरेली जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे बंदी ने फांसी लगाकर दी जान

अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉक्टर अजीत कुमार सिंगला ने सोमवार को यहां बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान तालीम खान (25), नौमान (35), नजर हुसैन (33) तथा जुबेर खान के रूप में हुई है। नौमान हरियाणा का रहने वाला है जबकि तीन अन्य राजस्थान के निवासी हैं। इनके पास से 10 पिस्तौल तथा 10 कारतूस समेत बड़ी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री बरामद की गयी है। (वार्ता)