

IIT मद्रास परिसर में मंगलवार को स्नातकोत्तर के दूसरे छात्र ने छात्रावास के कमरे में आत्महत्या कर ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-एम) परिसर में मंगलवार को स्नातकोत्तर के दूसरे छात्र ने छात्रावास के कमरे में आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान महाराष्ट्र निवासी श्रीवण सन्नी के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आज सुबह जब वह अपने छात्रावास के कमरे से बाहर नहीं आया तब अन्य छात्रों ने वार्डन को सूचित किया, जिन्होंने सुरक्षाकर्मियों की मदद से दरवाजा खोला और उसे मृत पाया। (वार्ता)