IIT Delhi Suicide: देश में नही थम रहे सुसाइड के मामले, दिल्ली IIT के छात्र ने दी जान

आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के एम.टेक के एक छात्र का शव उसके छात्रावास के कक्ष में फंदे से लटका मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 February 2024, 12:57 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के एम.टेक के एक छात्र का शव उसके छात्रावास के कक्ष में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: भुवनगिरी में दो छात्राओं ने छात्रावास में की आत्महत्या 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि घटना का पता तब चला जब छात्र संजय नेरकर (24) के फोन का जवाब नहीं देने पर उसके परिवार ने छात्रावास के साथियों से उसका पता लगाने के लिए कहा।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि नेरकर द्रोणाचार्य हॉस्टल के कमरा नंबर 757 में रहता था और महाराष्ट्र के नासिक का मूल निवासी था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “नेरकर के परिवार के सदस्यों ने बृहस्पतिवार रात को उसे फोन किया। जब उसने फोन का जवाब नहीं दिया, तो परिवार के सदस्यों ने उसके छात्रावास के साथियों से उसका पता लगाने के लिए कहा।”

यह भी पढ़ें: कोटा में नीट के एक और छात्र ने की आत्महत्या 

उन्होंने कहा कि जब अन्य छात्र उसके कमरे में गए तो कमरा अंदर से बंद मिला। उन्होंने हॉस्टल गार्ड को सूचित किया, जिसने दरवाजा तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि नेरकर का शव कमरे की छत से लटका हुआ पाया गया।

पुलिस ने कहा कि छात्र के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।