Telangana: भुवनगिरी में दो छात्राओं ने छात्रावास में की आत्महत्या

तेलंगाना में यदाद्री भुवनगिरी जिले के भोंगिर में एक सरकारी छात्रावास में दो छात्राओं ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 February 2024, 12:11 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना में यदाद्री भुवनगिरी जिले के भोंगिर में एक सरकारी छात्रावास में दो छात्राओं ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, दोनों लड़कियों को कुछ अन्य छात्रों और छात्रावास अधिकारियों ने एक कमरे में छत के पंखे से लटका हुआ पाया। दोनों की उम्र 15 साल थी एवं वे 10वीं कक्षा की छात्रा थीं।

यह भी पढ़ें: थाने के अंदर पुलिसकर्मी ने गोली मारकर की आत्महत्या

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कहा कि संदेह है कि उन्होंने शनिवार को यह कदम उठाया।

पुलिस ने बताया कि छात्राएं छात्रावास में रहती थीं और सरकारी बालिका उच्च विद्यालय में पढ़ती थीं।

यह भी पढ़ें:  कोटा में फांसी के फंदे से लटकी एक और जिंदगी

कथित सुसाइड नोट में लड़कियों ने यह कदम उठाने के लिए माफी मांगी है और कहा है, 'हमें उस गलती के लिए दोषी ठहराया गया है जो हमने की ही नहीं।' सुसाइड नोट में उन्होंने एक-दूसरे के बगल में दफन होने की इच्छा जताई।

Published : 
  • 5 February 2024, 12:11 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement