गुजरात : घर में फंदे से लटका मिला युवक, ‘सुसाइड नोट’ में लिखा कांग्रेस विधायक का नाम
गुजरात के जूनागढ़ जिले के चोरवाड गांव में 28 वर्षीय एक युवक का शव घर में फंदे से लटका मिला। पुलिस को आशंका है कि उसने आत्महत्या की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जूनागढ़: गुजरात के जूनागढ़ जिले के चोरवाड गांव में 28 वर्षीय एक युवक का शव घर में फंदे से लटका मिला। पुलिस को आशंका है कि उसने आत्महत्या की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मृतक के पास से मिले कथित सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह यह कठोर कदम अपने ससुराल वालों और एक कांग्रेस विधायक की वजह से उठा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस निरीक्षक के.एम.गढ़वी ने बताया कि नितिन परमार का शव शनिवार-रविवार की दरमियानी रात उसके घर में छत से लटका मिला। उन्होंने कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या का लगता है। मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम से चलेगा जिसका इंतजार है। सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।’’
यह भी पढ़ें |
Kota News: कोटा में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद, जानिए पूरा मामला
गढ़वी ने बताया कि पुलिस को परमार से कथित सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपने ससुर, सास और विधायक विमल चूडासामा सहित तीन लोगों के नाम लिखे हैं।
चूडासामा ने स्वीकार किया कि परमार उनका रिश्तेदार है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह हत्या का मामला लगता है लेकिन उन्हें बदनाम करने के लिए इसे आत्महत्या दिखाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘जिस व्यक्ति ने मेरा नाम सुसाइड नोट में लिखा है, उससे दो साल से बात नहीं हुई है। वह मेरे रिश्तेदार का बेटा है। उसके शरीर पर चोट के निशान को देख उसके परिवार का मानना है कि उसकी हत्या की गई है। मेरा मानना है कि सुसाइड नोट मेरे खिलाफ साजिश है। पत्र उसके द्वारा नहीं लिखा गया है। यह मेरे प्रतिद्वंद्वियों की मुझे बदनाम करने की साजिश है।’’
यह भी पढ़ें |
आखिर क्यों बलि के लिए पति-पत्नी ने काटा अपना सिर, जानिये सुसाइड नोट में क्या लिखा?