Accident in Hyderabad: आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या

हैदराबाद में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले एक निजी आवासीय कोचिंग संस्थान में 17 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 February 2024, 11:04 AM IST
google-preferred

हैदराबाद: हैदराबाद में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले एक निजी आवासीय कोचिंग संस्थान में 12वीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: टीचर के उत्पीड़न से परेशान छात्रा ने की फांसी लगाकर आत्महत्या 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि संस्थान में कोचिंग कर रहे छात्र को अन्य छात्रों ने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका पाया और इसकी सूचना प्रधानाचार्य को दी।

छात्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

माधापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का मूल निवासी है।

यह भी पढ़ें: भुवनगिरी में दो छात्राओं ने छात्रावास में की आत्महत्या 

उन्होंने छात्र के दोस्तों और कॉलेज प्रबंधन से बातचीत के आधार पर की गई प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए बताया कि छात्र हाल ही में आईआईटी- संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में बैठा था। जब उसने उत्तर कुंजी के आधार पर अपने अंक जोड़े तो महसूस किया कि उसके खराब अंक आएंगे और इस बात से वह परेशान हो गया। पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Published : 
  • 11 February 2024, 11:04 AM IST

Advertisement
Advertisement