UP BEd JEE 2023: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिये पूरी जानकारी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में संचालित होने वाले दो वर्षीय बीएड कोर्स 2023-24 में प्रवेश के इच्छक युवाओं के लिये ये खबर महत्वपूर्ण है। बीएड में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा अपडेट

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू (फाइल फोटो)
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू (फाइल फोटो)


लखनऊ: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिये यह खबर बेहद जरूरी है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में संचालित होने यूपी बैचलर ऑफ एजुकेशन (यूपी बीएड) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानि शुक्रवार, 10 फरवरी से शुरू हो गई है।

आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2023 है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आज से अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
इस बार परीक्षा का आयोजन बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है।

प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा संबंधी आधिकारिक विवरणिका और परीक्षा कार्यक्रम समेत पूरा विवरण व पंजीकरण के लिये आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in देखने की सलाह दी जाती है।










संबंधित समाचार