

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आज यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: यूट्यूबर आशीष चंचलानी और रणवीर अल्लाहबादिया 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में विवादित टिप्पणी मामले में अपने बयान दर्ज कराने के बाद नवी मुंबई में महाराष्ट्र साइबर सेल के हेडक्वार्टर से रवाना हो गए हैं। इस दौरान दोनों यूट्यूबर मीडिया से बचते नजर आए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में परिवार एवं माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आज सोमवार को यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए। उनके बयान दर्ज किए गए हैं।
महाराष्ट्र साइबर ने जारी किया था समन
अधिकारियों ने बताया कि यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी 'इंडियाज गॉट लैटेंट' मामले में अपने बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार को महाराष्ट्र साइबर के समक्ष पेश हुए। एक अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र साइबर द्वारा जारी समन का जवाब देते हुए अल्लाहबादिया और चंचलानी दोपहर में नवी मुंबई के महापे स्थित मुख्यालय पहुंचे।
दर्ज हो रहे बयान
महाराष्ट्र साइबर के अधिकारी दोनों यूट्यूबर के बयान दर्ज कर रहे हैं। मालूम हो कि महाराष्ट्र साइबर पुलिस यूट्यूब शो के दौरान कथित अश्लील टिप्पणियों को लेकर अल्लाहबादिया और अन्य के खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रही है।