Bhilwara: अजमेर रेंज के आईजी ने थानों का किया निरीक्षण, पुलिस की कार्यप्रणाली पर की चर्चा

डीएन ब्यूरो

आईजी संजीव नार्जरी ने जिले के कई पुलिस थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें पुलिस की कार्य प्रणाली, रिकॉर्ड की जांच की। साथ ही लोगों की सुरक्षा के कई दिशा-निर्देश भी दिए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



भीलवाड़ा: आईजी अजमेर रेंज संजीव नार्जरी ने काछोला, बीगोद, बिजोलियांओर माण्लगढ़ थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें पुलिस की कार्य प्रणाली, रिकॉर्ड, अपराध का ग्राफ सहित कई चीजों पर चर्चा की। साथ ही आईजी को थाने में पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

आईजी ने थाने के मालखाना में रखे सामानों को निकालने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें पुलिस कर्मियों के साथ बैठक करके दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाने में आने वाले परिवादियों की सुनवाई के साथ तत्काल कारवाई करें। थाने पर आने वाले परिवादियों की शिकायत और समस्या की तत्काल कारवाई कर लोगों की परेशानी दुर करना पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जिससे नागरिको में सुरक्षा की भावना पैदा हो।

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

आईजी संजीव नार्जरी

सीएलजी सदस्य राकेश ओस्तवाल ने कस्बे की पुरानी आबादी की पुलिस चौकी पर स्टाफ की नियुक्ति करने की मांग की। इस दौरान सीएलजी सदस्यों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा माण्डलगढ़ कस्बे के प्रमुख चौराहों पर सीसी टीवी कैमरे लगवाकर पुलिस को सौपे गए थे। पिछले कई दिनों से बन्द पड़े सीसीटीवी कैमरे को फिर से चालू कराने का सुझाव दिया। क्योंकि कस्बे के बाजार में पिछले दिनों में कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। जिसका पर्दाफाश अभी तक नहीं हो सका हैं। माण्डलगढ़ में संचालित चकला घर को भी बन्द कराने की मांग की गई। इसके अलावा आईजी ने  श्री शिव चरण माथुर राजकीय स्नाकोत्तर महाविधालय में पौधा रोपण किया और बच्चों को वोट देने के लिए जागरुक किया।










संबंधित समाचार