ICICI बैंक की पूर्व चीफ चंदा कोचर की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने चंदा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस किया जारी

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने चंदा कोचर, दीपक कोचर और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के एमडी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी होने के बाद ये लोग देश से बाहर नहीं जा सकते। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

चंदा कोचर (फाइल फोटो)
चंदा कोचर (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: विडियोकॉन लोन मामले को लेकर आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने चंदा कोचर, दीपक कोचर और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के एमडी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?

चंदा कोचर

सीबीआई की तरफ से इस लुकआउट नोटिस के जारी होने के बाद ये तीनों देश छोड़कर बाहर नहीं भाग पाएंगे। सीबीआई ने इन तीनों के खिलाफ पिछले महीने 1875 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज किया था। चंदा के कार्यकाल के दौरान वीडियोकॉन को 2009 से 2011 के बीच छह बार लोन दिया गया था। 

यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!

सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले में जांच कर रही है। ईडी को कोचर दंपत्ति द्वारा खरीदी गई संपत्तियों की जांच करनी है,  जिसमें दक्षिण मुंबई स्थित उनके द्वारा खरीदा गया एक अपार्टमेंट भी शामिल है। ईडी ने कहा है कि कोचर दंपत्तियों पैसों की हेराफेरी करने के लिए कई सारी कंपनियों को बनाया, जिसके जरिए वीडियोकॉन समूह को पैसा भेजा गया था। इस मामले में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से भी बात की जाएगी।










संबंधित समाचार