ICC World Cup: मुंबई पुलिस को भारत-न्यूजीलैंड विश्व कप सेमीफाइनल में धमकी वाला संदेश मिला

डीएन ब्यूरो

मुंबई पुलिस को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल मैच में ‘‘संभावित व्यवधान’’की धमकी वाला संदेश सोशल मीडिया पर बुधवार को मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विश्व कप सेमीफाइनल में धमकी वाला संदेश मिला
विश्व कप सेमीफाइनल में धमकी वाला संदेश मिला


मुंबई: मुंबई पुलिस को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल मैच में ‘‘संभावित व्यवधान’’की धमकी वाला संदेश सोशल मीडिया पर बुधवार को मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर धमकी देने वाला पोस्ट किया गया था और इसमें मुंबई पुलिस के आधिकारिक हैंडल को टैग किया गया था। इसमें एक बंदूक, हथगोले और गोलियों की तस्वीरें बनी हुई थीं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी मिलने के बाद पुलिस वानखेड़े स्टेडियम की कड़ी निगरानी कर रही है। विश्व कप का सेमीफाइनल मैच बुधवार अपराह्न दो बजे होना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराध शाखा को भी जांच में शामिल किया गया है।










संबंधित समाचार