ICC World Cup 2023: विश्व कप में बुमराह की वापसी पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

भारत कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी तुरंत नहीं होने जा रही लेकिन वह विश्व कप से पहले उन्हें टीम में देखना चाहते हैं । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 July 2023, 3:50 PM IST
google-preferred

ब्रिजटाउन: भारत कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी तुरंत नहीं होने जा रही लेकिन वह विश्व कप से पहले उन्हें टीम में देखना चाहते हैं ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रोहित ने बुमराह की रिकवरी के बारे में कहा कि अभी सब कुछ सकारात्मक लग रहा है । उन्होंने हालांकि कहा कि वह इसकी गारंटी नहीं दे सकते कि बुमराह आयरलैंड में सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलेगा ।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा ,‘‘ बुमराह के पास अपार अनुभव है । वह गंभीर चोट के बाद वापसी कर रहा है और मुझे नहीं पता कि वह आयरलैंड जायेगा या नहीं क्योंकि अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘वह खेल पाता है तो अच्छा है । हमें उम्मीद है कि वह विश्व कप से पहले खेले । गंभीर चोट के बाद वापसी करने पर मैच फिटनेस, मैच का अनुभव काफी अहम होता है । हम देखेंगे कि क्या योजना है क्योंकि सब कुछ उसकी रिकवरी पर निर्भर है । अभी सब सकारात्मक लग रहा है ।’’

बुमराह ने मार्च में पीठ के दर्द से निजात पाने के लिये सर्जरी कराई थी । उसके बाद से वह रिकवरी में जुटे हैं । उन्होंने भारत के लिये आखिरी मैच पिछले साल सितंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 खेला था।

आयरलैंड में श्रृंखला के बाद भारत को श्रीलंका और पाकिस्तान में होने वाला एशिया कप खेलना है ।इसके बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे श्रृंखला खेली जायेगी ।

आयरलैंड श्रृंखला और एशिया कप नहीं खेलने पर बुमराह आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला खेलेंगे जो विश्व कप से ठीक पहले होनी है ।

रोहित ने कहा ,‘‘हमारी टीम के कई खिलाड़ी चोटिल है लेकिन हम देखेंगे कि विश्व कप में कौन खेलेगा और उन्हें पूरा मैच अभ्यास देंगे । हमें 15 . 20 खिलाड़ियों का पूल बनाना होगा क्योंकि कोई भी चोटिल हो सकता है ।’’

Published : 
  • 27 July 2023, 3:50 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement