Republic Day: गणतंत्र दिवस समारोह में दिखेगा राफेल का जलवा, 75 विमानों की उड़ान साथ होगा ग्रैंड फ्लाईपास्ट
गणतंत्र दिवस को लेकर भारतीय वायु सेना की तैयारी पूरी हो चुकी है। समारोह में IAF राफेल समेत 75 विमान को आसमान में उड़ाएगा, जो अब तक का अब तक के सबसे ग्रैंड फ्लाईपास्ट होगा। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह में अब गिनती के दिन बचे है। इसलिए समारोह की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही है। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में भारतीय वायु सेना का जलवा देखने लायक होगा। इस समारोह में IAF (भारतीय वायु सेना) राफेल समेत 75 विमान को आसमान में उड़ाएगा, जो अब तक का सबसे ग्रैंड फ्लाईपास्ट होगा।
यह भी पढ़ें |
Bhilwara: भीलवाडा में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस समारोह
वायु सेना के पीआरओ विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर राफेल समेत 75 विमान को आसमान में उड़ाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली में राजपथ पर ये अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट होगा। वायु सेना के मुताबिक नौसेना के MIG29k और P-8I निगरानी विमान भी वरुण फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: आगामी त्योहारों की तैयारी को लेकर सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक,जानें क्या बोले
भारत इस साल 26 जनवरी को अपना 72वां गणतंत्र दिवस मनाएगा, उस ऐतिहासिक तारीख का सम्मान करते हुए जब देश ने संविधान के लागू होने के बाद एक स्वतंत्र गणराज्य बनने की दिशा में अपना संक्रमण पूरा किया।