भारतीय वायु सेना के विमान ने सूडान में 121 लोगों को बचाया, जानिये इस साहसिक अभियान के बारे में
भारतीय वायु सेना के ‘सी-130जे’ विमान ने एक साहसिक अभियान में सूडान स्थित वाडी सैय्यिदना की एक छोटी हवाई पट्टी से 121 लोगों को बचाया, जो हिंसा प्रभावित सूडान की राजधानी खार्तूम से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर