Air Force: बंगाल में वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, जानिये कैसे बाल-बाल बचे पायलट

भारतीय वायु सेना का एक ‘हॉक’ प्रशिक्षक विमान मंगलवार को एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 February 2024, 6:43 PM IST
google-preferred

कोलकाता: भारतीय वायु सेना का एक ‘हॉक’ प्रशिक्षक विमान मंगलवार को एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

उन्होंने कहा कि विमान के दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें: भाजपा के प्रदर्शन के मद्देनजर धारा 144 लागू, जानिए पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि विमान प्रशिक्षण उड़ान से लौटते समय कलाईकुंडा वायु सेना केंद्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें: राशन घोटाले में ईडी का बड़ा एक्शन, कोलकाता में कई स्थानों पर की छापेमारी 

दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का गठन किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में जान या संपत्ति की कोई क्षति नहीं हुई है।

Published : 
  • 13 February 2024, 6:43 PM IST

Related News

No related posts found.