भारतीय वायु सेना के विमान ने सूडान में 121 लोगों को बचाया, जानिये इस साहसिक अभियान के बारे में

डीएन ब्यूरो

भारतीय वायु सेना के ‘सी-130जे’ विमान ने एक साहसिक अभियान में सूडान स्थित वाडी सैय्यिदना की एक छोटी हवाई पट्टी से 121 लोगों को बचाया, जो हिंसा प्रभावित सूडान की राजधानी खार्तूम से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय वायु सेना ने सूडान से 121 लोगों को निकाला
भारतीय वायु सेना ने सूडान से 121 लोगों को निकाला


नयी दिल्ली: भारतीय वायु सेना के ‘सी-130जे’ विमान ने एक साहसिक अभियान में सूडान स्थित वाडी सैय्यिदना की एक छोटी हवाई पट्टी से 121 लोगों को बचाया, जो हिंसा प्रभावित सूडान की राजधानी खार्तूम से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह बचाव अभियान 27 और 28 अप्रैल की दरम्यानी रात को चलाया गया।

वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए लोगों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है।

हिंसाग्रस्त सूडान से भारतीयों को निकालने के अभियान को ‘आपरेशन कावेरी’ नाम दिया गया है।

 










संबंधित समाचार