Hyderabad Fire: पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, 8 गाड़ियां जलकर खाक

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार रात को एक पटाखे की दुकान में आग लगने का बड़ा हादसा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 October 2024, 8:50 AM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में दीपावली से पहले बड़े हादसे की खबर सामने आयी है। रविवार रात एक पटाखे की दुकान (Firecracker Shop) में भयानक आग (Fire Broke Out) लग गई। जिसके चलते 8 गाड़ियां और एक रेस्टोरेंट जलकर (Burnt) खाक हो गया। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में एक महिला मामूली रूप से झुलस गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा हैदराबाद के अबिड्स के हनुमान टेकड़ी इलाके (Hanuman Tekdi Area) में स्थित पारस फायर वर्क्स पटाखों की दुकान हुई। 

राहगीरों ने दी आग लगने की सूचना

जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान से धुआं उठ रहा था, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और राहगीरों का ध्यान इस ओर गया और उन्होंने दमकल अधिकारियों को सूचित किया।

डिस्ट्रिक्ट फायर ब्रिगेड ऑफिसर ने कहा कि हमें रात 9.18 बजे कॉल आया। यहां आकर देखा तो भीषण आग लगी हुई थी। इसलिए अधिक गार्डों को बुलाया गया। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दी जानकारी
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे दिवाली से पहले अपने बेटे के साथ पटाखे खरीदने आए थे। इस दौरान दुकान के अंदर चिंगारी देखते ही हम बाहर कूद पड़े। उन्होंने बताया कि मैंने पहले अपने बेटे और एक अन्य महिला को बाहर निकाला और फिर खुद भी बाहर भागा। जैसे ही हम बाहर आए, बहुत तेज धमाका हुआ। दुकान आग की लपटों में घिर गई और धुएं का गुबार उठने लगा। 

पुलिस का बयान 

पुलिस ने बताया कि पटाखा दुकान का नाम पारस फायरवर्क्स है। दुकान के पास कोई सर्टिफिकेट नहीं है। यह एक अवैध दुकान थी। हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। रेस्टोरेंट को नुकसान पहुंचा है। आग रेस्टोरेंट में लगी और इसका असर आसपास के इलाकों पर पड़ा है। 
उन्होंने कहा कि अगर यह रिहायशी इलाका होता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग उस समय लगी जब दुकान में पटाखे रखे जा रहे थे। एक महिला का हाथ मामूली रूप से झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह एक अवैध दुकान थी। हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/