Unnao News: पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या, ये थी बड़ी वजह

यूपी के उन्नाव में पति ने पत्नी पर चाकू से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2024, 5:51 PM IST
google-preferred

उन्नाव: जिले में पति ने पत्नी की चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक  पति को शक था कि उसकी पत्नी वीडियो कॉल पर किसी से बात कर रही थी। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मंगलवार की रात उन्नाव कोतवाली उन्नाव के गदन खेड़ा बाईपास निवासी अमित मोटर मैकनिक का काम करता है। अमित को शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध था। इसी को लेकर अमित का पत्नी रजनी से विवाद हुआ और उसने चाकू से हमलाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि इन दोनों की शादी को 12 साल से अधिक हो गया था।

कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि अमित को पत्नी का किसी से संबंध होने का शक था। पत्नी वीडियो कॉल पर बात करती थी। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता था। इसी को लेकर पति ने अपनी पत्नी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। प्रमोद मिश्रा ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Published :