

एक महिला ने अपने पति को जेठानी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिसके बाद पीड़िता ने अपने बच्चों के साथ मिलकर खौफनाक कदम उठा लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा: पुराना हैबतपुर गांव स्थित जगदंबा एन्क्लेव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ लोहे की ग्रिल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पति और जेठानी के खिलाफ केस दर्ज
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति और जेठानी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पति के अवैध संबंध बने आत्महत्या की वजह
लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के सेल्हामऊ गांव निवासी दिलीप कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी बहन आरती की शादी वर्ष 2012 में राजकुमार से हुई थी। यह आरती की दूसरी शादी थी, जिसे लेकर पति राजकुमार अक्सर ताना मारता था और मारपीट करता था। दिलीप ने बताया कि आरती ने कई बार उन्हें बताया था कि राजकुमार के अपनी सगी भाभी सावित्री से अवैध संबंध हैं, जिसकी जानकारी आरती को कुछ समय पहले हुई थी।
पीड़िता ने सुसाइड से पहले बताई आपबीती
परिजनों ने जब इस रिश्ते का विरोध किया तो भी कोई सुधार नहीं हुआ। आरती को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। उसे खाने को नहीं दिया जाता, जमीन पर सुलाया जाता और जेब खर्च तक नहीं मिलता था। खर्च चलाने के लिए आरती अपने ही घर में किरायेदारों के लिए खाना बनाकर कुछ पैसे जुटाती थी।
आखिरी कॉल में बहन ने रोते हुए बताई थी आपबीती
दिलीप ने बताया कि आरती अक्सर घर के फोन से छिपकर उन्हें अपने साथ हो रही प्रताड़ना की जानकारी देती थी। बीते 3 और 4 अप्रैल को उसने पति और जेठानी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसके बाद उसे बुरी तरह मारा-पीटा गया। पति और जेठानी ने कहा कि अगर रहना है तो इसी तरह रहो। नहीं तो बच्चों के साथ मर जाओ। यह बात आरती ने फोन पर रोते हुए अपनी बहन को बताई थी।
तीनों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर
इसके बाद आरती ने अपने छोटे बेटे रोहान (4) और बेटी सोहनी (6) के साथ लोहे की ग्रिल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। शुक्रवार को नम आंखों के साथ आरती और उसके दो मासूम बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ उठी तीन अर्थियों ने इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
जेठानी की भूमिका भी संदिग्ध
थाना इंचार्ज ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति राजकुमार और जेठानी सावित्री के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, घरेलू हिंसा और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि जेठानी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स और पड़ोसियों के बयान भी दर्ज कर रही है।