Rajasthan: 'हुनर हाट' का आयोजन कल से जयपुर में, अशोक गहलोत और मुख्तार अब्बास करेंगे उद्घाटन
देश के दस्तकारों-शिल्पकारों के उत्पादों के प्रामाणिक ब्रांड ‘हुनर हाट’ का आयोजन शनिवार से जयपुर में किया जायेगा।

नई दिल्ली :देश के दस्तकारों-शिल्पकारों के उत्पादों के प्रामाणिक ब्रांड ‘हुनर हाट’ का आयोजन शनिवार से जयपुर में किया जायेगा।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी जयपुर के जवाहर कला केंद्र में रविवार को करेंगे। जयपुर के सांसद रामचरण वोहरा, क्षेत्रीय विधायक, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। (वार्ता)
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें