हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा, कुल्लू में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत, 20 घायल

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू क्षेत्र से एक बड़े सड़क हादसे की खबर है। यहां सड़क हादसे में स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुल्लू में खाई में गिरी बस
कुल्लू में खाई में गिरी बस


शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू क्षेत्र से एक बड़े सड़क हादसे की खबर है। यहां 45 यात्रियों से भरी एख बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी। उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें | Road Accident: सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरी बस, 50 यात्री थे सवार, जानिये पूरा अपडेट

इस बस कुछ स्कूली बच्चे भी मौजूद थे जो कि स्कूल जा रहे थे। यह प्राइवेट बस रास्ते से गुजरते हुए सड़क से नीचे खाई में जा गिरी।

हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। घायल 30 लोगों में कुछ स्कूली बच्चे भी बताये जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | Road Accident: जम्मू कश्मीर में यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 22 लोग घायल

बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया गया है। रेसक्यू अभियान जारी है। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।










संबंधित समाचार