परसामलिक पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, कब्जे से मिली ये अवैध चीजें

महराजगंज जनपद के परसामलिक थाना क्षेत्र में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 July 2024, 3:04 PM IST
google-preferred

परसामलिक (महराजगंज): थाना क्षेत्र अंतर्गत परसामलिक चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो युवक संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए।

रोकने के प्रयास पर यह भागने लगे तो पुलिस ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान इनके पास से भारी मात्रा में गांजा की खेप बरामद की गई। 

इनकी हुई गिरफ्तारी 
अभियुक्त सोनू विश्वकर्मा (25 वर्ष) पुत्र रामशरन विश्वकर्मा निवासी ग्राम चेहरी फार्म थाना सदर कोतवाली एवं जैश मोहम्मद (45 वर्ष) पुत्र मुतुर्जा निवासी परसामलिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इनके पास से एक किलो 800 ग्राम गांजा दो अलग-अलग झोले में बरामद किया गया है।

इनकी पल्सर बाइक यूपी 56 एएन 4301 को सीज कर दिया गया है।

दोनों अभियुक्तों पर पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट की विधिक कार्यवाही की है। 

Published : 
  • 1 July 2024, 3:04 PM IST