Corona in UP Update: उत्तर प्रदेश में कहां तक पहुंचा कोरोना का कहर, पढ़ें ये खबर
कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसकी चपेट में अब तक पूरे देश में हजारों लोग आ चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 48 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में कई लोग आ चुके हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कोरोना के मरीजों के ताजा आंकड़ें..

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बीते 48 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 710 हो गई है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर बरसी पुलिस की सख्ती, घर में दूबके लोग
आज सुबह 806 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 45 केस पॉजिटिव हैं। इनमें सर्वाधिक 31 लखनऊ के हैं। उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के कहर से मृतकों को संख्या 11 हो गई है। इनमें सर्वाधिक आगरा में चार, मुरादाबाद में दो, बस्ती, मेरठ, वाराणसी, बुलंदशहर और कानपुर में एक-एक की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: हालातों से मजबूर युवक ठेले पर दादी को लेकर निकला अस्पताल..
बता दें की पूरे देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1076 नए मामले दर्ज किए जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार हो गए है। इस दौरान इस संक्रमण के कारण 38 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 377 पर पहुंच गया है। वहीं अब तक 1306 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।