उत्तराखंड के मसूरी में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 5 लोगों की मौत

उत्तराखंड के मसूरी-देहरादून मार्ग पर शनिवार सुबह करीब 5 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 May 2024, 10:55 AM IST
google-preferred

मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे चार युवकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया की हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा, मैक्स वाहन खाई में गिरा, आठ लोगों की मौत 

पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल है। इसके अलावा एक और युवती गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार किया जा रह है। हादसे में कार के भी परखच्चे उड़ गए हैं। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand के पिथौरागढ़ में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, चार अन्य लोग घायल 

हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच कुछ लोगों ने मसूरी पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दे दी। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस ने तत्काल अपनी फायर सर्विस और एसडीआरएफ को दुर्घटनास्थल पर भेजा। जहां हादसा हुआ वहां खाई बहुत गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

रेस्क्यू टीम जब खाई में पहुंची तो कार सवार चार युवकों की तब तक मौत हो चुकी थी। दो युवतियों की सांसें चल रही थीं। उन्हें इलाज के लिए देहरादून हायर सेंटर ले जाया जा रहा था कि उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

मसूरी पुलिस द्वारा हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि चार युवक और दो युवतियां देहरादून आईएमएस कॉलेज में पढ़ाई करते थे। ये लोग मसूरी घूमने के लिए आए थे।

सुबह के समय देहरादून वापस लौटते समय चूनाखान के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई।

Published : 
  • 4 May 2024, 10:55 AM IST

Advertisement
Advertisement